एक्सपो की तैयारी




हेय एंडी... इंदौर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स नहीं है न जयपुर से ...
आय डोंट नो ...निवेदिता, और वैसे भी कम्पनी हमें सेकंड ए. सी. का ट्रेवल अलाउंस देती है सो ट्रेन ही सबसे बेहतरऑप्शन है...एक फीकी मुस्कान के साथ आनंद ने कहा
कॉल मी निवि ...शार्ट है और स्वीट भी ... एक लम्बी मुस्कान से निवेदिता ने आनंद की आँखों में देखते हुए कहा...
आनंद ने प्रोफेशनल तरीके से ... आप चलिए आज और कल में सारी प्रेपरशंस करनी हैं, मंडे को सेल्स मीट भी है और शाम को ट्रैन सो वी शुड गेट बेक टू  वर्क...
निवेदिता आनंद का यह रिस्पांस एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी ...उसने एक फीकी मुस्कान बिखेरी और अपनी डेस्क की तरफ चली ...

निवेदिता को आनंद के चैम्बर से आते हुए शेफाली ने देखा ...
सुन पूनम ...निविया का चेहरा देखने लायक था, लगता है आनंद ने सुना दिया ...तुम्हें मालूम है जब आनंद हार्श होता है तो फिर ...
अच्छा ...मुझे नहीं पता ...
हाँ तुझे कैसे पता होगा ...तुझसे तो प्यार से बात करता है न ...तू उसकी मैकियतो करामेल है न ...
दोनों हंस पड़ी

निवेदिता ने उनकी हंसी सुनी, उसको लगा दोनों उसपर ही हंस रहे हैं...
निवेदिता काम में बिजी हो गयीकुछ देर बाद एच.आर. मैनेजर ने निवेदिता को कॉल किया
कुमुद इज़ द एच.आर. मैनेजर... निवेदिता, मंडे की ट्रेन है, और उधर से वेडनसडे की. . . हिअर आर द  टिकट्स ...कुमुद ने प्रिंट आउट्स निवेदिता को दिए ...
निवेदिता ने रिक्वेस्ट मोड में कहा, मैडम, फ्लाइट हो जाती तो कम्फ़र्टेबल रहता ...
कुमुद ने सपाट चेहरे से भाव विहीन होकर कहा, यू नो निवेदिता, यू आर एन  एंट्री लेवल बिज़नेस एग्जीक्यूटिव, ओनली सीनियर मैनेजर्स हेव द प्रिविलेज ऑफ़ एयर ट्रेवल ...एंड आनंद बीइंग अ सीनियर मैनेजर हेड रेक्वेस्टेड फॉर ट्रैन ...प्रक्टिकली फ्लाइट्स ऑपरेट वाया डेल्ही  एंड अहमदाबाद, उतना ही टाइम लगेगा जितना कि  ट्रैन में  ...

निवेदिता का चेहरा उतर गया, उसने सिर्फ इतना कहा ...राइट मैडम ...इट्स  पर्फेक्ट्ली फाइन और एक फीकी मुस्कान से कुमुद मैडम के चैम्बर से निकली, शेफाली पैंट्री की तरफ जा रही थी ...उसने निवेदिता को हेलो कहा मगर निवेदिता ने कोई जवाब नहीं दिया ...

सुन पूनम ... कुमुद मैडम ने भी झाड़ दिया लगता है निविया को ...चेहरा देखने लायक था जब उनके चैम्बर से निकली ...
तू न शेफाली बस नारद मुनि वाले काम कर ... वर्कलोड कितना है ...मालूम है ...
शेफाली चुप कर गई ... कॉफ़ी का मग पूनम को दिया...
पूनम बोली ...यार सच में इसकी खिंचाई देख कर मज़ा तो आता है ... नयी कबूतरी सारी फड़फड़ाहट भूल गयी ...
शेफाली और पूनम खिलखिला पड़े, अभी कॉफ़ी आधी ही हुई थी, आनंद उनके डेस्क तक आया और कहा ...गर्ल्स आय नीड यू इन माय चैम्बर एंड यू नीड टू फोकस, एक्सपो की काफी तैयारी करनी है ...
शेफाली बोल पड़ी ...आनंद आप और पूनम डिसकस कर लो ... मेरा एक क्लाइंट कोड ओपन हुआ है, कुछ फॉर्मलिटीज पेंडिंग है ..इफ इट्स ओके विथ ...
पूनम तपाक से ...हाँ हाँ नो इश्यूज ..यू कंटिन्यू आय विल ब्रीफ आनंद सर ...
आनंद के पीछे पीछे पूनम उसके चैम्बर में गयी ...
आनंद चेयर पर बैठा और पूनम को कहा ...ये आनंद सर क्या है चाँद ...
पूनम ने प्यारी स्माइल के साथ नज़रें झुका के ...वो सबके सामने सर ही कहूं तो अच्छा ...
आनंद ने एक फ्लाइंग किस दिया ...
पूनम बोली ...'सर' वो एक्सपो के बारे में डिसकस कर लें ...
आनंद हंसा और कहा ...हांजी करते हैं ...
डिस्कशन पूरा हुआ तो पूनम ने कहा ...मुझे आज माक़िआतो करामेल पीनी  है ...
शाम को पूनम 6. 30 बजे मिलना पार्किंग में ...
ओके और पूनम चैम्बर से निकली ...

सुन शेफाली ... शाम को मेरी स्कूटी तू ले जाना ...
हैं ...सच बता ...आज फिर कॉफ़ी ...
पूनम ने मुस्कुराते हुए सिर्फ सर हिलाया ...

कैफ़े वाले आनंद और पूनम को पहचानने लग गए थे...  उनके पहुँचते ही कोने की टेबल की तरफ जाने का इशारा किया मैनेजर ने ...
चलते हुए पूनम बोली ...यह लोग तुमको पहचानते हैं क्या ...कैसे तुरंत रेस्पॉन्ड किया ...
हाँ मेरे मौसी का लड़का है ...
पूनम ने आँखें फैला के कहा ...सच ...अरे ...फिर तो तुम्हारे घर पे सबको ...
आनंद ने उसके होटों पे हाथ रखा ...
दोनों की आँखें मिली ...आनंद की खुश्बू को फील कर रही थी पूनम, जब आनंद उसको देखता था तो वो हिप्नोटाइज़ सी हो जाती थी ...
आनंद ने उसका हाथ थमा और उसको चेयर पर बिठाया...
आनंद सामने की बजाय आज साथ वाली कुर्सी पर बैठा ...
मैं  इस मैनेजर को उतना ही जानता हूँ जितना की तुम...जब तुम साथ होती हो ...तो सब लोग मुझे स्पेशल ट्रीटमेंट देते हैं ...
पूनम हंस पड़ी ...
तुम न ...
आनंद मुस्कुरा के बोला ...तो चाँद क्या ले आऊं इंदौर से तुम्हारे लिए ...
पूनम इधर उधर देखने लगी...वहां ऐसा कुछ ख़ास मिलत नहीं बट  अगर टाइम हो तो तुम जा सकते हो घूमने ...
कुछ जगहों के नाम बताये पूनम ने, क्या देखना चाहिए और क्या नहीं कहती रही ...कुछ १० मिनट बाद आनंद ने फिर से उसका हाथ अपने हाथ में लिया और कहा, वो सब जगहें तुम्हारे साथ देखूंगा ...पूनम रुक गयी ...सहसा उसे याद आया, निवेदिता भी साथ होगी ...थोड़ी घबरा गयी ...
हाँ ...तुम रहने दो ...जयपुर से अच्छा नहीं है इंदौर ...कोई भी जगह मत जाना ...होटल ही रहना ...
तुम्हारे कमरे तो अलग अलग है न आनंद ...रुआंसा चेहरा बना के उसने कहा ...
आनंद कुछ सीरियस होकर बोला ...नहीं एक ही रूम बुक हुआ ...डबल बेड वाला ...अब क्या करें निवि और मुझे साथ ही सोना पड़ेगा ...
पूनम की आँखें भर आयी ...
अरे चाँद ...आनंद सीरियस हुआ ...दो रूम हैं अलग अलग ...डोंट वरी ...
पूनम आनंद से लिपट गयी ...

चाँद हग तो किया तुमने पर जगह सही नहीं है यार ...
पूनम भीगी आँखों से आनंद से अलग हुई ...
सुनो चाँद ... अपने मामाजी का एड्रेस दे देना ...और उनको कॉल करके बोल देना मंगलवार को मैं उनके यहाँ मिलने जाऊंगा ...
हाँ यह ठीक रहेगा ... मैं आदित्य को बोल दूंगी वो तुम्हे एक्सपो या होटल जहाँ तुम कहोगे वहां से पिक कर लेगा। आदित्य पूनम का कज़िन है
पूनम मनो चहकने लगी ...और मामी  को बोल दूंगी तुम्हारे लिए कुछ अच्छा सा बना दे ...
आनंद को सहसा विश्वास नहीं हुआ ...चाँद तुमने उनको ...
पूनम मुस्कुरा के बोली ...मामी को सब बता दिया था मैंने ...सॉरी ...तुमसे शेयर नहीं किया ...वो पापा और सब मेरी शादी की बात चला रहे हैं न ...
आनंद मुस्कुराया ...चलो किसी को तो पता है ... मैंने सोचा मेरी मम्मी के अलावा किसी को नहीं मालूम ...आनंद बिल पाय करने के लिए जेब से वॉलेट निकलने लगा ...
आनंद तुमने बता दिया ...पूनम अविश्वास से बोली ...
हाँ तो मम्मी से सारी बातें शेयर करता हूँ ...पूनम डरी हुई सी बोली ...फिर तुम्हारी मॉम ने क्या कहा ...
मैंने फोटो दिखाया तो बोली ... इससे ज़्यादा सुन्दर तो वो है ...
कौन ...क्या किसी का प्रपोजल आया हुआ है ...
अरे वो है न ...क्या नाम है ... इलियाना ...हाँ इलियाना ...बॉलीवुड हीरोइन ...
पूनम ने हाथ से हलके से आनंद के बांह पर मारा ...तुमने डरा दिया ...
आनंद हंस पड़ा ...चलो चलते हैं ...तुमको पि.जी. ड्राप कर देता हूँ...

मंडे को सेल्स मीट के बाद आनंद और निवेदिता जल्दी ऑफिस से निकल गए
आनंद ने गॉगल पहनते हुए लिफ्ट में निवेदिता से कहा, वि शेल मीट मीट एट द स्टेशन...
यस आनंद ... आय शेल बी ऑन टाइम ...

Comments