सर्द शाम-2


क्या यार पूनम, १५ मिनट हो गए हैं कितना टाइम और लगेगा, आलरेडी अँधेरा हो गया...
बस आयी... कॉरिडोर में हूँ ... शेफ़ाली और मैं, लिफ़्ट का वेट हो रहा है ...
ओके ... आ जाओ
आनंद का फ़ोन था ... शेफ़ाली पूछा
हां यार
आज कहाँ कॉफ़ी पीने का प्रोग्राम है ...
तू न शेफ़ाली ... कहीं भी नहीं ... मुझे मेरे पी जी ड्राप करने जा रहा है ...
और तुम लोग रास्ते में कॉफ़ी नहीं पियोगे ...
दोनों हंस पड़ी ...  लिफ्ट में और लोग इन दोनों को देख रहे थे ...

सॉरी आनंद एक क्लाइंट से बात चल रही थी, कुछ ज़्यादा ही लम्बा चला कॉल ...
कोई नहीं ... हप्पेंस

आनंद बार बार पूनम को देख रहा था, कार हाईवे पर पहुंची ...
सुनो चाँद अपना हाथ देना ...
आनंद ने उसका हाथ अपने हाथ में लिया, हथेली कुछ गरम थी ...
अरे तुम्हे फीवर है क्या ...
नहीं, बस थकान है ...
तुम कहो तो लौट चलें ... तुम्हे तुम्हारे पी जी ड्राप कर देता हूँ ...
नहीं न ... तुम चलो जहाँ चलना है ... आय एम गुड ...
पचीस मिनट की ड्राइव में आनंद ने पूनम का हाथ थामे रखा

पहाड़ी के नीचे कुछ दुकानें थीं, रंग-बिरंगे कुरकुरे और चिप्स के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक और कोने में एक छोटी सी दुकान पर चाय का पतीला रखा हुआ था, आनंद ने उतारकर बूढ़े बाबा से पुछा... बाबा कॉफ़ी मिलेगी क्या ? हाँ बेटा अभी बना देते हैं ... बूढ़े बाबा ने कॉफ़ी बनायीं, आनंद के पास कार में थरमस था उसने 5 कप कॉफ़ी बनवायी, बाबा ने पुछा नहीं गाडी में इतने लोग दिख तो नहीं रहे, किसके लिए 5 कप ले जा रहे हो ...खैर, कॉफी थरमस में डालने के बाद, पेपर कप्स लेके आनंद गाडी में पहुंचा ...
सुनो चाँद ये थड़ी ब्रांड कॉफ़ी है ...कुछ ज़्यादा एक्सपेक्ट मत करना ...
पूनम ज़ोर का ठहका मार के हंस दी, और उसकी आँखें भीग गयी...
क्या हुआ चाँद ...तुम ठीक हो ना ...
कुछ नहीं आनंद, कभी कभी सब सपने सा लगता है, तुमसे मिलना, तुम्हारा साथ और यह पल ...
कार पहाड़ी की चढ़ाई में थी औरपूणम के आंसू नहीं रुक रहे थे, पहाड़ी पर एक मंदिर के पास आनंद ने गाडी रोकी, दोनों बहार आये और धीरे धीरे चलने लगे ...
पूनम ...मेरी उम्र ज़्यादा नहीं बट इतना समझ आ गया कि जो भी है, जैसा भी है ...जितना भी है उसे एन्जॉय करो ...कल हो न हो ...दोनों बाहें फैला कर कुछ शाहरुख़ की तरह बोला आनंद ने
पूनम हंस दी...आनंद ने उसके पास जाकर धीरे से उसके सुर्ख गलों से आंसूं पौंछे ...
पूनम आनंद से लिपट गयी ...आनंद ने भी उसे अपनी बाँहों में भर लिया

Comments