रोज़ डे 🌹


एक सुबह जो पूनम और शेफाली ऑफिस पहुंचे तो देखा ऑफिस में खूब सारी सजावट हो रखी है जगह जगह पर लाल बलूंस लगाए गए हैं तथा सेंट्रल एरिया में एक बड़ा सा गुलदान रखा था जिसमें ढेर सारे गुलाब के फूल  थे. दोनों को समझते देर नहीं लगी कि आज 7 फरवरी है और ऑफिस में रोज डे की सजावट की गई है. इस कंपनी की स्थापना भी रोज डे के दिन ही की गई थी इसीलिए रोज डे इस ऑफिस के लिए कुछ खास था, आनंद जब ऑफिस पहुंचा तो ग्लास डोर खोलते ही  उसने देखा कि आज ऑफिस सजा हुआ है हालांकि आनंद को पता था कि आज कंपनी की एनिवर्सरी है. आनंद अपने चेंबर में पहुंचता है और पीछे पीछे उसके चेंबर में पूनम आती है. पूनम अपने हाथ में एक सुंदर सा गुलाब लिए होती है,  आनंद स्क्रीन पर कुछ देख रहा होता है, पूनम उसे हैप्पी रोज डे विश करती है और  गुलाब देती है. आनंद की आंखों में चमक आ जाती है वह पूनम के हाथ से गुलाब लेता है और बड़े प्यार से थैंक यू कहता है.  आनंद टेबल पर अपनी कोहनी टिका कर अपना चेहरा अपनी हथेली में रखकर पूनम को कुछ मिनट तक देखता रहता है फिर कहता है.... चांद मेरे लिए तो तुम्हारे पास आज कोई गुलाब नहीं है फिर भी विश यू हैप्पी रोज डे.  पूनम कहती है थैंक्यू आनंद और थोड़ा शर्माती है. आनंद उसे देखता है और कहता है 1 मिनट, रोज़ तो एक नहीं दो है, तुम्हारे गाल जो लाल हो रहे हैं यह गुलाब ही तो हैं. पूनम खिलखिलाती है और चेंबर का दरवाजा खोल कर अपनी डेस्क की ओर तेज़ क़दमों से जाती है. 

दिन में ऑफिस में बड़ी खुशी का माहौल होता है पूरे स्टाफ को बिग बॉस अपने हाथ से गिफ्ट्स और एक लाल गुलाब देते हैं और उसके बाद टीम लंच  होता है. यह प्रथा बहुत सालों से कंपनी में चल रही है. पूनम और शेफाली एक साथ खाना खा रहे होते हैं तभी निवेदिता प्लेट लिए उनके टेबल तक आती है और मुस्कुराकर पूछती है  .... कैन आई सीट हियर. पूनम कहती है ... प्लीज बैठो ना. शेफाली को थोड़ा बुरा लगता है मगर वह कुछ कहती नहीं. 
 पूनम कहना शुरु करती है अच्छा निवि बताओ तो एक्सपो कैसा रहा तुम्हारा...
 निवेदिता कहती है इट वास गुड पूनम,  आनंद इज अ ग्रेट मेंटर. वी हैड सम ग्रेट टाइम टूगेदर.
 पूनम कहती है हां आनंद ने बताया था तुम लोगों ने एक्सपो में खूब मस्ती की...
 निवेदिता स्माइल करती है और कहती है... हां यार काम भी किया और मस्ती भी  की, इन फैक्ट किशन के घर पर डिनर भी था, किशन एंड हिज वाइफ वर टू गुड.

पूनम शेफाली और निवेदिता खाना खाकर आइसक्रीम के कप्स हाथ में लिए एक टेबल पर बैठते हैं ...निवेदिता कहना शुरु  करती है पूनम ...आई नो अबाउट यू एंड आनंद, एंड आई मस्ट टेल यू दैट वी आर जस्ट फ्रेंड्स एंड  आई  रिस्पेक्ट हिम एज़ अ सीनियर.

पूनम मुस्कुराती है और कहती है इट्स ओके निवेदिता आई नो आनंद इज़ अ जेम बाय हार्ट. 

निवेदिता मुस्कुराकर हामी भरती है और पूनम के हाथ पर अपना हाथ रख कर कहती है थैंक यू पूनम फॉर द अंडरस्टैंडिंग. 
तीनों अपनी अपनी डेस्क की तरफ जाने के लिए खड़े होती  हैं तभी आनंद उधर से आइसक्रीम का कप लिए निकलता है और उनको देखकर रुक जाता है, हे गर्ल्स, हैप्पी रोज डे... शिफाली और निवेदिता जवाब में आनंद को हैप्पी रोज डे कहती हैं पूनम सिर्फ आनंद को देख कर मुस्कुराती है आनंद भी मुस्कुरा कर  तीनों से सी यू ...कहकर अपने चेंबर की ओर चला जाता है 

ऑफिस खत्म होने से ठीक 10 मिनट पहले आनंद पूनम को चेंबर में बुलाता है और कहता है सुनो चांद मैं 2 दिन की लीव के लिए अप्लाई कर रहा हूं तुम भी अप्लाई कर देना पूनम कुछ समझ नहीं पाती ...पूछती है क्यों क्या बात है ...
आनंद कहता है ...उज्जैन चलेंगे तुम्हारे पेरेंट्स से मिलने 
पूनम यह सुनकर बड़ी खुश होती है और खुशी के मारे उसकी आंखें भीग जाती है 
आनंद अपनी चेयर से उठकर पूनम के गालों पे आये मोतियों को अपनी उँगलियों पर लेता है और कहता है ...पुष्पा आय हेट टीयर्स ...पूनम हंस पड़ती है ...

ऑफिस ख़त्म होने के बाद निवेदिता शेफाली और पूनम लिफ्ट में साथ होते हैं तथा हंसी मजाक करते हुए पार्किंग तक जाते हैं ...महेश जी पार्किंग में अपना स्कूटर निकाल रहे होते हैं और तीनों को देखकर बड़ा आश्चर्य करते हैं निवेदिता अपनी कार लेकर रवाना हो जाती है तथा पूनम और शेफाली निकल रहे होते हैं तो महेश जी उन्हें  रोककर पूछते हैं ...मैडम यह निविया की डब्बी आप लोगों के साथ में आज...
पूनम बड़ा जोर का ठहाका लगाती है और कहती है ...महेश जी हम लोगों का पैचअप हो गया है...
महेश को कुछ समझ नहीं आता वह सिर्फ अपना सर खुजाते  हैं ...शेफाली भी पूनम की बात सुनकर खिलखिलाती है दोनों स्कूटर पर सवार होकर निकल जाते हैं 

उसी शाम निवेदिता व्हाट्सएप पर तीन देवियां के नाम से एक ग्रुप बनाती है उसमें पूनम और शेफाली को ऐड करती है उस रात उस ग्रुप पर खूब गप्पबाजी होती है देर रात तक, चुटकुले और मिम्स भेजे जाते हैं 

इधर आनंद भी अपने फ्लैट पर पहुंचता है और मोहित के साथ कहीं डिनर के लिए फ्लैट से निकलता है... 
मोहित गाड़ी में आनंद से कहता है... जानेमन बड़ा खुश लग रहा है तू आज... 
आनंद हंसता है और कहता है... हां यार आज तो गज़ब ही हो गया वह निवेदिता है ना ऑफिस में... उसने पूनम से बात की और उसको समझाया की वह मुझे बहुत एडमायर करती है 
मोहित कहता है ...हां भाई सब लड़कियां तुझे ही एडमायर करती है... हमारी तो उम्र ही निकल गई किसी लड़की ने एडमायर तो छोड़ो, ढंग से  हाय भी नहीं बोला 

दोनों ठहाका लगा कर हंसते हैं


Comments

Post a Comment

आपको यह ब्लॉग कैसा लगा, कहानियाँ और संस्मरण कैसे लगे.. अपने विचारों से मुझे अनुगृहित करें.